Citroen eC4 Electric SUV लॉन्च हो गई नई इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 420 km की रेंज, 30 मिनट में फुल चार्ज और ये जबरदस्त फीचर्स - Ev Vehicals

Citroen eC4 Electric SUV लॉन्च हो गई नई इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 420 km की रेंज, 30 मिनट में फुल चार्ज और ये जबरदस्त फीचर्स

Citroen eC4 Electric SUV माइलेज का बादशाह बनकर आया Hero का 420km तगड़ी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार ,कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स के साथ Citroen eC4 Electric SUV Car इस समय पर भारतीय मार्केट में विभिन्न टेक्नोलॉजी की साथ नए-नए इलेक्ट्रिक कार लॉन्च किया जा रहे हैं.

इसी के साथ Citroen की ओर से आने वाला नया जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार जिसका नाम Citroen eC4 Electric SUV होने वाला है इस बढ़ते पेट्रोल के दाम को देखते हुए इस गाड़ी में आपको बेहतरीन रेंज देखने के लिए मिल जाती है।

Citroen eC4 Electric SUV Car
                            Source: Youtube Citroen eC4 Electric SUV

Citroen eC4 Electric SUV एक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक कार होने वाला है जो की किफायती पेट्रोल कार जो की 1199 सीसी के आते हैं उनके अंतर्गत यह उनको कड़ी टक्कर देता है.

इसी के साथ इसमें आपको बेहतरीन रेंज के साथ शानदार स्पीड का भी सपोर्ट देखने के लिए मिल जाएगा कंपनी द्वारा इस नई इलेक्ट्रिक कार में कई सारे स्मार्ट फीचर ऑफर किया जा रहे हैं तो आज हम इस इलेक्ट्रिक कार की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

माइलेज का बादशाह बनकर आया Citroen eC4 Electric SUV का 420km तगड़ी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार ,कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स के साथ:

बात करें इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज की तो कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार में 420 किलोमीटर की दमदार रेंज देखने के लिए मिल जाती है वही इस इलेक्ट्रिक कार Citroen eC4 Electric SUV की टॉप स्पीड 150 km/h किलोमीटर प्रति घंटे की मिलेगी इसी के साथ यह इलेक्ट्रिक कार आने वाले वर्ष 2021 में लॉन्च किया जाएगा।

आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये तय की गई है. देखने में ये कार बिल्कुल अपने पेट्रोल (ICE) पावर्ड वेरिएंट जैसी ही है, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.43 लाख रुपये तय की गई है.

यह भी पढ़े :-

पावर और परफॉर्मेंस:

बात करें इस इलेक्ट्रिक कार की पावर और परफॉर्मेंस की तो कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक कार की Citroen EC3 में कंपनी ने 29.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, जो फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है.

इसका इलेक्ट्रिक मोटर 57hp की पावर और और 143nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि नई इलेक्ट्रिक कार EC3 महज 6.8 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस कार में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही दो ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं, जिसमें इको और स्टैंडर्ड शामिल हैं.

Hello friends, Welcome, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Electric Vehicle, EV News, Review, EV Vehicle latest Update through this website.🔁

2 thoughts on “Citroen eC4 Electric SUV लॉन्च हो गई नई इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 420 km की रेंज, 30 मिनट में फुल चार्ज और ये जबरदस्त फीचर्स”

  1. Hey there! Are you tired of those pesky pop-up ads and expensive subscriptions to watch quality adult movies or videos? Well, look no further! Our newly launched adult streaming website offers a paradise of premium quality porn videos for free, without any annoying interruptions. Experience the thrill of our exclusive collection in Full HD without breaking the bank. Don’t miss this opportunity to indulge in hassle-free top class adult entertainment. Visit our website now and explore our tempting selection.

    Our Website: https://play.pornlovers.world

    Enjoy!

    Reply

Leave a Comment