hero xoom 160: हीरो ने अपना सबसे धमाकेदार स्कूटर किया लॉन्च 200 KM की रेंज,और इतनी है कीमत, मिलेंगे ये फीचर्स

hero xoom 160: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस नए आर्टिकल में दोस्तों आज हम आप सभी को हाल ही में फिलहाल में हीरो के धमाकेदार स्कूटर hero xoom 160 को लेकर काफी रिपोर्ट्स बाहर निकाल कर आ रही है ऐसे में कई रिपोर्ट्स दवा भी कर रहे हैं कि हीरो ने अपने इस स्कूटर को तीन-चार महीने में लॉन्च करने वाली है |

हालांकि अभी खबर तो पक्की है, की हीरो कंपनी अपने इस अपकमिंग धमाकेदार स्कूटर पर काम कर रही है, कंपनी ने अभी इसके कुछ ही फीचर्स के बारे में पब्लिक नहीं किया है.

तो आइये आज के इस आर्टिकल मे hero xoom 160 के जबरदस्त फीचर्स ,बैटरी पैक, कीमत, ड्राइविंग रेंज, स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं. जो आपको शानदार ड्राइविंग रेंज के साथ मिल जाएगी. तो सम्पूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहे. |

Hero xoom 160 Specification:

2-Wheeler Type Scooter
Engine cc (Displacement) 156 cc
Maximum Power 15.2 HP @ 7500 rpm
Maximum Torque 14.1 Nm @ 6500 rpm
Number of Cylinders 1
Number of Gears CVT
Ground Clearance 165 mm
Kerb Weight 138 kg

 

Hero Xoom 160 इसमें एकदम नए 156cc लिक्विड कूल इंजन की पावर मिलने की उम्मीद है. टेलीस्कॉपिक फ्रंट फोर्क, ट्विन रियर शॉक अब्सॉर्बर्स, वाइड ब्लॉक पैटर्न टायर के साथ 14 इंच व्हील, ABS के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स इस स्कूटर में मिल सकते हैं.

हीरो के नए स्कूटर की साइड और पिछले हिस्से को काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है. इसलिए ये स्कूटर लुक के मामले में दूसरे स्कूटर्स से काफी अलग नजर आता है.

Hero Xoom 160 फीचर्स:

Hero Xoom 160 हीरो का स्कूटर, जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाएंगे. भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में दिखाए मॉडल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और कीलेस (Keyless) इग्निशन जैसी खूबियां थी. इसके अलावा स्कूटर में काफी स्पेस मिलेगा. LED हेडलाइट और टेल लाइट जैसे फीचर्स का फायदा भी मिलेगा.

Hero Xoom 160 में एलईडी रोशनी, एक डिजिटल कंसोल, एक स्मार्ट कुंजी, एक इग्निशन डायल, एक रिमोट कुंजी इग्निशन और एक स्मार्ट फाइंड जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। साथ ही 14-इंच के पहिये, लंबी प्रोफाइल, चौड़ी सीट और बड़े फ्लोरबोर्ड है।

यह भी पढ़े :-

Hero XOOM Variants:

Hero XOOM 160 4 वेरिएंट्स: Hero XOOM 110 LX , Hero XOOM 110 VX , Hero XOOM 110 ZX , Hero XOOM 125R, में उपलब्ध है।

Hero XOOM 110 LX 110.9cc, Air-Cooled, 4-Stroke, SI Engine ₹ 71,484
Hero XOOM 110 VX 110.9cc, Air-Cooled, 4-Stroke, SI Engine ₹ 74,917
Hero XOOM 110 ZX 110.9cc, Air-Cooled, 4-Stroke, SI Engine ₹ 79,967
Hero Xoom 125R 124cc, Air-Cooled, 4-Stroke, SI Engine ₹ 1,00,000

Hello friends, Welcome, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Electric Vehicle, EV News, Review, EV Vehicle latest Update through this website.🔁

Leave a Comment