Tata Tiago EV टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मार्केट में काफी डिमांड रहती है, आप भी अगर 10 लाख रुपये तक के बजट में बढ़िया ड्राइविंग रेंज वाली नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल मे Tata Tiago EV के बारे में बताने वाले हैं जो आपको शानदार ड्राइविंग रेंज के साथ जबरदस्त फीचर्स मिल जाएगी.
तो आइये आज के इस आर्टिकल मे Tata Tiago EV के जबरदस्त फीचर्स ,बैटरी पैक, कीमत, ड्राइविंग रेंज, स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं. जो आपको शानदार ड्राइविंग रेंज के साथ मिल जाएगी. तो सम्पूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहे.
Tata Tiago EV Specification:
रेंज | 250 – 315 Km |
पावर | 60.34 – 73.75 Bhp |
बैटरी कैपेसिटी | 19.2 – 24 kwh |
चार्जिंग time डीसी | 58 min-25 kw (10-80%) |
चार्जिंग time एसी | 6.9h-3.3 kw (10-100%) |
बूट स्पेस | 240 Litres |
टाटा टियागो ईवी के साथ 1 इलेक्ट्रिक इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। टियागो ईवी 5 सीटर है और लम्बाई 3769 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1677 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2400 (मिलीमीटर) है।
Tata Tiago EV फीचर्स :
टाटा टियागो ईवी के नए फीचर्स की तो टॉप-ऑफ-द-लाइन XZ+ Tech Lux लॉन्ग रेंज वेरिएंट में ऑडी डीमिंग इंटर्नल रियर व्यू मिरर और फ्रंट पैसेंजर्स के लिए 45W Type-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
टाटा टियागो ईवी के XZ+ Long Range वेरिएंट में भी 45 वॉट का टाइप-सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। टाटा टियागो ईवी में भर-भरकर फीचर्स दिए गए हैं।
इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी, लेदर की सीटें, हरमन कार्डन का 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, कूल्ड ग्लव बॉक्स, क्रूज कंट्रोल, मल्टी-लेवल रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर समेत काफी सारे और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।
Tata Tiago EV : की कीमत:
Tata Tiago EV की एक्स-शोरूम कीमत ₹ 7.99 से लेकर 11.89 लाख तक है। Tata Tiago EV को 7 वेरिएंट में पेश करती है। जिनकी एक्स शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 11.89 लाख रुपये तक है.
मीडिया पर चल रही चर्चाओं के मुताबिक, टाटा मोटर्स ने Tata Tiago EV कर के 2023 वाले मॉडल पर लगभग 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस दिया था। और अब 2024 के इस मॉडल पर लगभग 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
Tata Tiago EV के डिस्काउंट ऑफर पर ग्राहक 72,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। भारत में एक्स-शोरूम में इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत मात्र 7.99 लाख रुपये से 11.89 लाख रुपये के बीच है।
Tata Tiago EV Varients model:
टियागो ईवी 7 वेरिएंट्स: एक्सई mr, एक्सटी mr, एक्सटी lr, एक्सजेड प्लस lr, एक्सजेड प्लस lr acfc, एक्सजेड प्लस tech lux lr, एक्सजेड प्लस tech lux lr acfc में उपलब्ध है।
इनमें सबसे सस्ता टाटा टियागो ईवी वेरिएंट् एक्सई mr जिसकी प्राइस 7.99 लाख है और सबसे महंगा टाटा टियागो ईवी एक्सजेड प्लस tech lux lr acfc है जिसकी प्राइस 11.89 लाख है।
Tata Tiago EV बैटरी पैक और रेंज:
टाटा टियागो ईवी को दो तरह के बैटरी ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनमें 19.2 kWh बैटरी पैक की सिंगल चार्ज रेंज 250 किलोमीटर तक की है, वहीं 24 kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट लॉन्ग रेंज मॉडल हैं और इन्हें सिंगल चार्ज पर 315 किलोमीटर तक की रेंज तक की है.
Tata Tiago EV की एक्स-शोरूम कीमत ₹ 7.99 से लेकर 11.89 लाख तक है। Tata Tiago EV को 7 वेरिएंट में पेश करती है। टियागो ईवी का टॉप वेरिएंट XZ प्लस टेक लक्स लॉन्ग रेंज फास्ट चार्जर है और बेस वेरिएंट XE मीडियम रेंज है।
Tiago EV Range | Battery |
---|---|
250 Km | 19.2 kWh |
315 Km | 24 kWh |
आपकी जानकारी के लिए बता दे की कार चार्जिंग के लिए आपको इसमें 15A सॉकेट चार्जर, 3.3 किलोवाट एसी चार्जर, 7.2 किलोवाट एसी चार्जर और डीसीटी फास्ट चार्जर। 7.2 किलोवाट एसी चार्जर दिया जा रहे है। और यह गाड़ी एसी चार्जर से 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, लेकिन डीसी फास्ट चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में मात्र 57 मिनट का समय लगता है.
यह भी पढ़िए: